BikanerReligious

काशी विश्वनाथ मंदिर द्वितीय स्थापना दिवस समारोह 5 को Kashi Vishwanath Temple Second Foundation Day Celebration on 5th February

बीकानेर। बेणीसर बारी के बाहर जुगल भवन के पास स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह माघ कृष्ण अष्टमी 5 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन से जुड़े वरिष्ठ बाॅडी बिल्डर सत्यनारायण व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रुद्राभिषेक व दोपहर 12:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक संगीतमय शिव महिमन स्त्रोत के पाठ रखे गए हैं। इसके बाद शाम 6:15 बजे महा आरती का आयोजन होगा।

व्यास ने बताया कि इसी दिन हनुमान मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रात्रि 8:00 बजे से नरेश पुरोहित एंड पार्टी व समस्त मानस प्रेमियों द्वारा रखा गया है। उन्होंने बताया कि आयोजकों ने इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए सभी भक्तजनों को सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित शिव भक्ति का पुण्य का लाभ उठाने का आह्वान किया है। व्यास ने बताया कि आयोजन के दौरान सरकार द्वारा तय कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *