गांधी जी ने हमेशा आमजन की भावना को अन्तर्मन से समझ कर देश को दिशा दी- सुब्बाराव
बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय युवा योजना बीकानेर इकाई के अध्यक्ष कमल कल्ला ने एनवाईपी के राष्ट्रीय संयोजक एस एन सुब्बाराव की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय वेवमीनार और सर्वधर्म सद्भावना प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर एस एन सुब्बाराव ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांधी जी ने हमेशा जनता से संवाद रखा और आमजन की भावना को अन्तर्मन से समझ कर देश को दिशा दी। इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, यहूदी धर्म सहित समस्त धर्मों की प्रार्थना की गई। कमल कल्ला ने बताया कि आदरणीय एस एन सुब्बाराव की बातें और उनके मुह से महात्मा गांधी के संस्मरण सुनकर एक आध्यात्मिक और तात्विक ऊर्जा का संचार होता है और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है। कमल कल्ला ने बताया कि राष्ट्रीय युवा योजना आने वाले दिनों में राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए शहर में कई कार्यक्रम करेगी। कमल कल्ला ने बताया कि गांधी जी का सपना था कि हिंसा मुक्त भारत, भूखमुक्त भारत, नशा मुक्त भारत, भ्रस्टाचार मुक्त भारत की स्थापना हो, ऐसे में राष्ट्रीय युवा योजना इन बातों को आदर्श मानकर आने वाले दिनों में पूरे देश में प्रोग्राम करेगी।