जो कार्य विवेक व आनन्द के साथ करे, वही विवेकानन्द
बीकानेर, 12 जनवरी।
नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर शाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व करुणा क्लब इकाई की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सह-प्रभारी आशीष रंगा ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहा कि हर वह व्यक्ति जो अपने कार्य को बोझ न मानते हुए विवेक व आनन्द से परिपूर्ण होकर करे, वही विवेकानन्द हो सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अविरल शर्मा, आदित्य व्यास व करुणा क्लब की राधिका व्यास, पीयुष कुलरिया, अमित सुथार आदि ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस अवसर पर मौजूद विद्यार्थियों ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द एक व्यक्ति नहीं अपितु अथाह समुद्र की भांति एक साहित्य है, जिसे जितना पढ़ेंगे उतना ही सीखने को मिलेगा। वे सिर्फ एक सन्यासी नहीं वरन् यौद्धा सन्यासी थे। इस अवसर पर विक्रम सिंह, अशोक शर्मा, चन्द्रकला ओझा, तोलाराम, संजय शर्मा, कार्तिक मोदी आदि ने भी स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के किशन पुरोहित ने किया व आभार करुणा क्लब इकाई के गोपाल किराडू ने ज्ञापित किया।