कोरोना@बीकानेर: अप्रैल में शुरू हुआ मौत का सिलसिला जनवरी जाकर थमा, देखें सारणी Corona @ Bikaner: The chain of death started in April and ended in January, see the table
बीकानेर। बीकानेर में वैश्विक महामारी कोविड-19 पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई तब कुल 36 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट और पहली बार एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके बाद मौत का यह सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि साल के अंत यानि दिसम्बर तक कुल 166 लोगों की जान लेकर ही रूका। मौत का यह सफर नए साल के जनवरी माह में एकदम थम गया है। इससे कोरोना के खौफ से सहमे इस जिले ने राहत की सांस ली है। अभी भी कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन यह एक अंक पर सिमटा हुआ है। इसके बावजूद इस जनवरी माह में भी अभी तक 26 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं। फिर भी बीकानेर में कोरोना रिकवरी बहुत तेजी से हुई है। बीकानेर में रिकवरी का प्रतिशत 192.31% तक पहुंच गया है। अब कोरोना संक्रमण को सरकारी गाइडलाइन की पालना कर ही पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं।