एनएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ ने नव पदस्थापित सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप का किया अभिनंदन
बीकानेर। बीकानेर के नव पदस्थापित सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप द्वारा कार्य ग्रहण के बाद से ही स्वागत व अभिनंदन का सिलसिला जारी है। बुधवार को एनएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ द्वारा डॉ कश्यप का स्वागत और अभिनंदन किया गया। एनएचएम ए ओ अभिषेक गोयल की मौजूदगी में संघ के प्रदेश सचिव किशोर व्यास सहित सुशील कुमार, राजेश सिंगोदिया, महेंद्र सिंह चारण, मनीष गोस्वामी, आनंद पुरोहित, मालकोश आचार्य, महेश पुरोहित, राजेश आचार्य, निर्मल शर्मा आदि प्रबंधकीय संविदा कार्मिकों द्वारा डॉ कश्यप को पौधा भेंट कर एन एच एम कार्मिकों की ओर से बेहतरीन योगदान का वचन दिया गया। डॉ कश्यप ने कोरोना काल में एनएचएम प्रबंधकीय कार्मिकों के बेहतरीन कार्य की प्रशंसा करते हुए यूनियन से अपने सामाजिक सरोकार गतिविधियों में वृक्षारोपण व स्वच्छता को प्राथमिकता देने का आह्वान किया तो यूनियन द्वारा अगले सप्ताह स्वास्थ्य भवन का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया गया है।