BikanerEducation

इस शिक्षिका ने स्कूल को दे दिया रेलवे स्टेशन का रूप This teacher gave the form of railway station to the school

0
(0)

– प्रबोधक शिक्षिका ने संवार दिया विद्यालय का स्वरूप

बीकानेर। बीकानेर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरसिंह मौहल्ला, लालम देसर मगरा की प्रधानाध्यापिका किरण गोदारा ने स्टॉफ, SMC सदस्यों व भामाशाहों के सक्रिय सहयोग से विद्यालय के स्वरूप को संवार दिया है।प्रधानाध्यापिका किरण गोदारा ने अपने वेतन में से लगभग ₹50000 खर्च कर ऑयल पेंट करवाकर विद्यालय को रेलगाड़ी व रेलवे स्टेशन का रूप दिया है। विद्यालय का भवन रेलगाड़ी जैसा दिखता है।

screenshot 20210106 001328 facebook2004254701880926456

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के रवि आचार्य ने बताया कि विद्यालय का ऑफिस व कक्षा कक्ष सुसज्जित हैं। विद्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर, स्पीच स्टैंड (डायस) व 11 पंखे गांव के भामाशाहों ने भेंट किए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर (R.O.) लगाकर जल प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। ऑफिस का फर्नीचर तथा कंप्यूटर मेज प्रधानाध्यापिका किरण गोदारा व विद्यालय के अध्यापकों मांगीलाल सुथार, बहादुर सिंह पंवार तथा सुमन द्वारा भेंट किया गया है। गांव के भामाशाह ने बच्चों के भोजन (मिड डे मील) करने के लिए टिन शेड का निर्माण करवाया है। विद्यालय के स्टाफ द्वारा हर वर्ष सभी छात्र छात्राओं को टाई, बेल्ट तथा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते, ड्रेस आदि भी निशुल्क वितरित किए जाते हैं। प्रधानाध्यापिका किरण गोदारा इसी गांव लालम देसर मगरा की बहू हैं। इनके प्रयासों तथा स्टाफ के सहयोग से इस प्राथमिक विद्यालय का नामांकन 127 हो गया है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने समस्त स्टाफ की सराहना की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply