AstrologyBikaner

वैक्सीन कामयाब नहीं होगी इसके निर्माण में करना होगा पुनः संशोधन, किसने कही यह बात जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर The vaccine will not be successful, it will have to be revisited in its manufacture, Read the full news to know who said this

0
(0)

अवसादों और त्रासदी भरा 2021
बीकानेर। नव वर्ष 2021 कन्या लग्न में प्रवेश हो। रहा है गुरु शनि और चंद्र का सप्तम योग तथा 7 से जनवरी से 17 फरवरी के बीच शनि गुरु और शुक्र अस्त होंगे तथा फ़रवरी माह प्रथम सप्ताह में षडग्रही योग बन रहा है ।
इन अशुभ योगों की कारण पूरा विश्व अवसाद और भयंकर त्रासदी की चपेट में आएगा । राजनैतिक उठापटक ,सत्ता परिवर्तन ,राजनीति की गरिमा को ठेस पहुंचेगी । ताकतवर देशों के शीर्ष नेताओं की क्षति या असाध्य बीमारी से पीड़ित होगे । विशेषकर युरोपिय और एशियाई दिशो के लिए ज्यादा कष्टदाई है । भारत के लिए 30 अप्रैल तक का समय चुनौती भरा रहेगा ।
विश्वव्यापी कोरोना महामारी अपना बार बार रूप परिवर्तन करेगी सो गत क़ाल खंड में निर्मित वैक्सीन कामयाब नहीं होगी इसके निर्माण में पुनः संशोधन करना होगा । वैक्सीन से रोगी को मनोरोग ,श्वाश, चमड़ी और हड्डी रोग एवं नाड़ी तंत्र की परेशानी होगी । सो वैक्सीन में संशोधन होने के ही इसका प्रयोग होना चाहिए यानी 30 अप्रैल के बाद ही । भारत में नए बदलते रूप का प्रभाव कम ही पड़ेगा। सो भारतीयों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है ।
ग्रह योगानुसार विश्व की आर्थिक दशा में अवरोध आएगा इसका प्रभाव भारत पर भी पड़ेगा ।आर.बी. आई. के सख्त फैसले होगे । जी. डी. पी. में सुधार की गुंजाइश बहुत कम है । बजट में टैक्स का भार आम लोगों की परेशानी होगी । इनकम टैक्स में विशेष राहत नहीं मिलेगी ।आजीविका के साधनों में कमी आएगी ।
आर्थिक सुधार के लिए किए उपायों के सार्थक परिणाम नहीं होगे ।
बाजार में तेजी का योग बन रहा है ।पेट्रोलियम पदार्थो, दलहन, तेल में अच्छी तेजी आएगी । कपड़ा व्यवसाय और रियल स्टेट में काफी लाभदायक है ।
विज्ञान और खेल जगत में भारत का मान ऊचा होगा । फिल्म जगत के सितारों के लिए कष्टदाई है । विद्यार्थी वर्ग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
मौसम के बदमिजाजी के कारण किसानों और आमजनों को परेशानी होगी ।प्राकृतिक प्रकोप के कारण भूकम्प सुनामी उल्का पिंडों के टकराने ,आगजनी के कारण परेशानी होगी ।
सामाजिक और धार्मिक उन्माद के कारण देश में अशांति का माहौल बना रहेगा । राम मंदिर निर्माण में तकनीकी बाधा आने के कारण निर्माण कार्य में बाधाएं खड़ी होगी ।
पड़ोसी देशों की कुचलो से परेशानी की बावजूद सुलह के आसार बनेंगे ।आतंकवादी घटनाओं से जन धन की हानि होगी देश के मुख्य जगहों की सुरक्षा में चूक होगी उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा । विशेषकर समुद्री मार्गो से अचूक हमले होगे ।

इन राशी वालों के लिए ऐसा रहेगा नया साल
मेष आर्थिक लाभ और मांन सम्मान मिलेगा । कार्य क्षेत्र में सफलता , माता पिता वास्ते लाभदाई । संतान मित्र की चिंता रहेगी ।
वृष घर में मांगलिक कार्य होंगे । रुका हुआ पैसा मिलेगा । पिता की चिंता ,जमीन सवारी सुख तथा खर्च अधिक होगा ।
मिथुन स्वास्थ्य कमजोर ,संतान सुख मिलेगा । धन लाभ के अवसर मिलेंगे ,पारिवारिक दुर्घटनाओं का योग।
कर्क मानसिक ,शारीरिक आर्थिकपक्ष की चिंता ,मित्रो से धोखा ,पत्नी पक्ष की चिंता कर्ज योग और यात्राओं में परेशानी होगी ।
सिंह मान सम्मान मिलेगा ,गुप्त शत्रुओं का जोर । मुकदमेबाजी से परेशानी ,आर्थिक लाभ ,कार्य क्षेत्र सफलता मिलेगी ।
कन्या स्वास्थ्य पीड़ा ,मानसिक तनाव। तथा माता पिता की चिंता ।मांगलिक कार्यों में बाधाएं ,जमीन विवाद ,कर्ज योग
तुला माता पक्ष की चिंता ,जमीन सवारी सुख में बाधाएं ।आय के साधनों में वृद्धि ,मांगलिक और धार्मिक कार्यों में खर्च
वृश्चिक पारिवारिक दुर्घटनाओं का योग । अनावश्यक खर्च का योग ,संतान पक्ष की चिंता ,मित्रो से धोखा,आर्थिक संकट बनेगा ।
धन शारीरिक पीड़ा का योग, मान सम्मान मिलेगा ।पत्नी पक्ष की चिंता ।संतान की उन्नति , यात्रायोग बनेगा
मकर आर्थिक लाभ ,संतान की उन्नति । घर में मांगलिक कार्य होंगे । यात्रा योग तथा स्वास्थ्य पीड़ा और खर्च अधिक ।
कुंभ शुभ समाचार मिलेंगे । मांगलिक और पारिवारिक दुर्घटनाओं में खर्च अधिक । संतान की उन्नति । आय के साधनों में वृद्धि ।
मीन स्वास्थ्य पीड़ा ,कार्य क्षेत्र में संघर्ष रहेगा । आर्थिक लाभ समय पर नहीं मिलेगा । मांगलिक कार्यों में बाधाएं ।
ये फलादेश गोचर ग्रहों के अनुसार है सटीक जानकारी आपकी पत्रिका से ही मिल सकती है ।
पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
संपर्क सूत्र – +91-9413481194

#vaccine

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply