BikanerSociety

रोटरी ने तैयार कर लिया है देश में वैक्सीन वितरण का एक्शन प्लान- राजेश चूरा Rotary has prepared the action plan for vaccine distribution in the country – Rajesh Chura

0
(0)

– कोरोना विजेताओं द्वारा रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से सरकारी अस्पताल के रक्त कोष में 38 यूनिट प्लाज्मा का दान

बीकानेर।  पूरे इंडिया में वैक्सिंग कैसे वितरित होगी उसके लिए लॉटरी क्या कर सकती है? इसके लिए एक पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है यह जानकारी रोटरी क्लब के राजेश चूरा ने शनिवार को सादुल गंज स्थित क्लब परिसर में पत्रकारों को दी। चूरा बताया कि रोटरी इसके लिए ऑफिसर नियुक्त करने आदि सारा काम चालू कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि रोट्रेक्ट युवा संस्थान है जिन्होंने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब(#Rotaract Club) बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के दरम्यान समूचे भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम रही है। रोटरी परिवार ने भी इसमें अपनी आहुति देने का पूर्ण प्रयास किया है। कोरोना महामारी प्रारंभ होते ही लॉकडाउन (#lockdown) की अवधि में रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री किट तथा 10 हजार मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जब संक्रमण अपने चरम पर था तथा प्लाज्मा के लिए आमजन को परेशान होते देखा गया तो क्लब सदस्यों ने यह निश्चय किया कि जिला प्रशासन एवं ब्लड बैंक के सहयोग से जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा की उपलब्धता करवाई जाए। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के साथ मिशन जीवन रक्षा प्रकल्प प्रारंभ किया गया। जिसके बैनर का लोकार्पण जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा किया गया। बीकानेर जिले के लगभग 10,000 कोरोना विजेताओं से व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। दो सौ से अधिक व्यक्तियों द्वारा इसमें अपनी सहमति प्रदान की गई तथा ब्लड बैंक में आकर एंटीबॉडी की जांच करवाई गई। इन कोरोना विजेताओं में से प्लाज्मा वीरों द्वारा जरूरत के समय निस्वार्थ भाव से 38 व्यक्तियों द्वारा प्लाज्मा का दान किया गया तथा 76 व्यक्तियों का जीवन बचाने का प्रयास रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा किया गया। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मूंदड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला तथा प्रकल्प संयोजक सीए योगी बागड़ी ने बताया कि पीबीएम ब्लड बैंक के सभी कोरोना कर्मवीरों का अत्यधिक सहयोग रहा जिनकी बदौलत प्लाज्मा का दान करना संभव हुआ। इसके साथ साथ इस प्रकल्प की अहम बात यह रही कि प्रिंट व सोशल मीडिया द्वारा प्लाज्मा वीरों की खबर को लगातार प्रकाशित कर आमजन में प्लाज्मा दान करने का भाव भरा गया जिसके फलस्वरूप बीकानेर में प्लाज्मा की कभी कमी भी महसूस नहीं हुई। जब एक बालिका भावना दम्माणी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्लाज्मा का दान कर जन्मदिन मनाया तो क्लब सदस्यों व अस्पताल स्टाफ की आंखों में विजयी चमक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। कोरोना काल में भी रोट्रेक्ट क्लब अपने सामाजिक सरोकार के प्रकल्प निरंतर जारी रखे हुए हैं तथा वर्तमान सत्र में दो पक्की प्याऊ का निर्माण आमजन की सुविधा हेतु करवाया जा चुका है।  दो विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। विभिन्न स्थानों पर 20 बैंचों की स्थापना की जा चुकी हैं। दीपावली पर कोविड-19 में कार्यरत कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया जा चुका है। आगामी योजना में अपना बीकाणा स्वच्छ बीकाणा के तहत शहर के विभिन्न चौराहों की साफ सफाई की जाएगी। सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अति शीघ्र रोट्रेक्ट प्रांतीय सम्मेलन बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस को रोटेरियन विनोद दम्माणी, विकास हर्ष, सुरेन्द्र जोशी ने भी सम्बोधित किया। पत्रकार वार्ता प्रकल्प के संयोजक रोट्रेक्ट गौरव चौधरी द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं का उनके द्वारा प्रकाशित खबरों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। देखें वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply