AdministrationBikanerRajasthan

डोटासरा जी यह कैसी प्रेस कांफ्रेंस

बीकानेर। राजस्थान में कांग्रेस के दो साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने आए शिक्षा एवं बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को कलक्टर सभागार में प्रेस कांफ्रेंस रखी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला व उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी मौजूद थे। प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री अपनी बात पत्रकारों के समक्ष रखते हैं और फिर पत्रकार आमजन व विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने सवाल पूछते हैं। इस दौरान पत्रकार ही मौजूद रहते हैं, लेकिन कल की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से ज्यादा तो कांग्रेस के समर्थक व विज्ञप्ति देने वाले और पोस्टर का विमोचन करवाने वालों की भीड़ ज्यादा नजर आई। पार्टी समर्थकों में अपने नेताओं के पास पहुंचने की इतनी होड़ मची थी कि वे पत्रकारों से धक्का-मुक्की करने से भी बाज नहीं आए। पत्रकारों को अपने कैमरे रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी और न ही ढंग से विजुअल ले पा रहे थे। इस अव्यवस्था के बीच कई सवाल अनछुए रह गये। ऐसा जान पड़ता था कि पूरी प्रेस कांफ्रेंस महज औपचारिक बन कर रह गई। कलक्टर सभागार के माहौल को देखकर तो लगता था कि प्रेस को गंभीरता से लिया ही नहीं गया। सभागार में भीड़ के बीच कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई। पार्टी समर्थक, पोस्टर का विमोचन करवाने वाले एक दुसरे से ऐसे सटकर खड़े थे जैसे कोरोना संक्रमण का खात्मा हो चुका है। यह स्थिति सभागार में मौजूद सभी के लिए गंभीर एवं चिंताजनक थीं। ऐसे में पत्रकार वार्ता में पत्रकार और उनकों संबोधित करने वालेे ही होने चाहिए। ताकि बिना किसी व्यवधान के पत्रकार सही तथ्यों का संकलन कर जनता तक ले जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *