बकाया किस्तों पर ब्याज माफी छूट 31 दिसम्बर तक
बीकानेर,19 दिसम्बर। आई जी एन पी उपनिवेशन क्षेत्र की समस्त परियोजनाओं के काश्तकार(सभी श्रेणी के आवंटियों तथा सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन, लघु व् मध्यम आवंटन आदि) को कृषि भूमि आवंटन पेटे 31 दिसंबर तक की समस्त बकाया किश्ते एक मुश्त जमा करवाने पर देय ब्याज में 50 प्रतिशत एवं शेष आगामी समस्त किश्ते 31 दिसंबर तक एक मुश्त जमा करवाये जाने पर देय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट की सुविधा 31 दिसम्बर तक दी गयी है। तहसीलदार लूणकरनसर शिव प्रसाद गौड ने बताया कि तहसील कार्यालय द्वारा समस्त बाकीदारों को निर्धारित अवधि में राशि जमा करवाने एवं ब्याज माफ़ी छूट का लाभ उठाने हेतु पटवार मंडलवार कार्य-योजना का निर्धारण कर पटवारीगणों को ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा निर्धारित अवधि में राशि जमा करवाने हेतु बाकीदारों को प्रोत्साहित करने एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों को पटवारीगणों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर प्रगति सूचना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।