प्रदेश का पहला वर्चुअल किसान मेला 22 और 23 दिसम्बर को
एसकेआरएयू करेगा आयोजित, कुलपति ने की तैयारियों की समीक्षा
बीकानेर, 15 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 22 और 23 दिसम्बर को प्रदेश का पहला एवं अखिल भारतीय स्तर का वर्चुअल किसान मेला आयोजित किया जाएगा। देश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान इस मेले से जुड़ेंगे। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया तथा अब तक की तैयारियों की समीक्षा की।
प्रो. सिंह ने कहा कि पूर्व में यह वर्चुअल मेला 10 और 11 नवंबर को आयोजित होना था, लेकिन पंचायत चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह मेला 22 और 23 दिसम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर होने वाला यह प्रदेश का पहला किसान मेला होगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा मेले के लिए अलग से वेबसाइट बनाई गई है। मेले के दौरान किसानों को वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। मेले में कृषि प्रौद्योगिक प्रदर्शनियां, विश्वविद्यालय की प्रसार एवं अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी, जल बचत खेती, सफल किसानों की कहानियां तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं। सभी कमेटियों द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। मेले में अधिक से अधिक से किसानों को जोड़ने के प्रयास होंगे। वहीं देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों, आईसीएआर संस्थानों, प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों को भी मेले से जोड़ा जाएगा। उन्होंने 18 दिसम्बर तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए तथा कहा कि 19 दिसम्बर को मेले का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने मेले के लिए प्रकाशित होने वाले ई-सोवेनियर के बारे में भी चर्चा की तथा कहा कि इसे किसानों के लिए उपयोगी बनाया जाए।प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने अब तक की तैयारी तथा कमेटी वार कार्य प्रगति से अवगत करवाया। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने मेले की रूपरेखा के बारे में बताया। प्रसार शिक्षा उपनिदेशक डाॅ. राजेश वर्मा ने आभार जताया। बैठक में विभिन्न कमेटियों के प्रभारी मौजूद रहे।