BikanerBusiness

आनंदम विश्राम स्थल का उद्घाटन

बीकानेर। आज सम्भाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पी.बी.एम में बालचन्द राठी ट्रस्ट और मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सयुंक्त तत्वाधान में आनंदम विश्राम स्थल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में पी.बी.एम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही, उद्योगपति डी. पी. पचीसिया, बृज मोहन रामावत, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव वीरेन्द्र किराड़ू आदि लोग उपस्थित थे। बालचन्द राठी ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि मरीजो के साथ आये परिजनों को सर्दी में दिक्कत ना हो, इसलिए विश्राम स्थल में रजाई और बिस्तर की व्यस्था की गई है।।
मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का ओर पुरी टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच महानगर अध्यक्ष बजरंग तंवर,वेद व्यास अनिल हर्ष, जसराज सींवर, विमल स्वामी, मोहित, राकेश छिम्पा, पवन सुथार, गिरधर जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *