BikanerSociety

कोरोना विजेताओं से किया प्लाज्मा डोनेशन कर जीवन रक्षा का अनुरोध

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक हेड ओफ़ डिपार्टमेंट डॉक्टर देवराज आर्य एवं रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने हेतु कोरोना विजेताओं द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन की मुहिम निरंतर चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पी.बी.एम. अस्पताल की ब्लड बैंक एवं रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना विजेताओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक प्लाज़्मा डोनेट करवाने का अनुरोध कर जीवन रक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं।

प्रकल्प संयोजक सीए योगी बागड़ी एवं क्लब सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की ब्लड बैंक के एच॰ओ०ड़ी डॉक्टर देवराज आर्य, ब्लड बैंक इंचार्ज सुरेंद्र प्रजापत, डॉक्टर अरुण भारती एवं रोट्रेकट क्लब के सदस्यों द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन की मिशन जीवन रक्षा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बुक योर प्लाज़्मा डोनेशन डे के बैनर का विमोचन कर प्रकल्प आगे बढ़ाया गया है।

कोरोना विजेता प्लाजमा डोनेशन हेतु अग्रिम रूप से तारीख एवं समय का निर्धारण कर सकते हैं।

रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा पूर्व में भी ज़िला प्रशासन, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मिशन जीवन रक्षा प्रकल्प के माध्यम से अब तक कूल 38 यूनिट प्लाज़्मा का डोनेशन करवाया जा चुका हैं।

भविष्य में कोरोना विजेता अपनी सुविधा अनुसार प्लाजमा डोनेशन के लिए तारीख एवं समय अग्रिम रूप से निर्धारित कर सकते हैं। इसके लिए रोट्रेकट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष, सचिव, प्रकल्प संयोजक के साथ-साथ ब्लड बैंक बीकानेर से भी संपर्क किया जा सकता हैं।

इस अवसर पर क्लब सदस्यों में आकाश बेगानी, नितेश स्वामी, केशव बिहाणी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। विदित रहे कि रोट्रेकट क्लब सदैव ही सर्व जन हितार्थ समाज सेवा के प्रकल्पों में अग्रणी रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *