BikanerEducation

बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी कर सकते हैं विषय परिवर्तन, बीएड का 28 तक जमा हो सकेगा शुल्क

बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के बी.ए. भाग प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थी विषय परिवर्तत हेतु इच्छुक महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपने विषय देखकर वेबसाइट पर ही उपलब्ध ऑनलाइन फार्म भरकर सबमिट कर सकते हैं । विद्यार्थियों का विषय परिवर्तन उसको प्राप्त मैरिट में स्थान तथा महाविद्यालय में विषय से संबंधित स्थान रिक्त होने की स्थिति में ही किया जाएगा। विषय परिवर्तन के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 3 दिसम्बर 2020 है।

इनका कहना है-

दो वर्षीय BEd में 5000 रजिस्ट्रेशन शुल्क 28 तक जमा हो सकेगी व कॉलेज विकल्प 29 तक भर सकते है।
– डॉ. जी.पी. सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *