कोरोना महामारी से काफी हद तक मिलेगी राहत
मकरस्थ गुरु का प्रभाव
बीकानेर। गुरु धनुराशि से 20 नवम्बर 2020 शुक्रवार को 1 बजकर 24 मिनट पर कुम्भ लग्न में पुनः मकर राशि मे प्रवेश करेगा । मकर का गुरु नीच राशि का हो गया गुरु शनि की युति बन रही है सो राजनीति में भूचाल आएगा। न्यायालय के अद्भुत फैसले होंगे जो राजनीति और सामाजिक घटनाओं को प्रभावित करेगे । सामाजिक धार्मिक उन्माद । आर्थिक सुधार कार्यक्रमों से देश की आर्थिक मंदी में सुधार होगा तो दूसरी ओर आर्थिक घोटाले उजागर होंगे । विदेशनीति में परिवर्तन का योग । पड़ोसी देशों से सुलह का योग । ये फलादेश निकाला है ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा ने। बिस्सा के अनुसार
पूरे विश्व मे सत्ता संघर्ष चलेगा । प्राकृतिक प्रकोप के कारण जन धन की क्षति होगी । मौसम की बदमिजाजी के कारण किसानों और आमजन को पीड़ा योग । कोरोना महामारी से काफी हद तक राहत मिलेगी। कोरोना की कोई भी वैक्सीन जो इस काल खंड में निर्मित होगी वह कारगर साबित नही होगी । कोरोना वायरस अपना रूप हर क्षण बदल रहा है और आगे भी बदलेगा सो वेक्सीन की सफलता में बाधाएं आएगी ।
भारत का विश्व पटल पर गौरव हासिल होगा । आयुध भंडारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा अन्यथा भारी नुकसान होगा ।मकरस्थ गुरु का निम्न राशिवालों पर प्रभाव
मेष वृश्चिक – भाग्यवृद्धि के आसार बनेंगे ,यात्रा योग ,सन्तान पक्ष की चिंता ,मित्र वर्ग से धोखा ,खर्च अधिक ,मानसिक तनाव ,आर्थिक उलझने।


कर्क- मान सम्मान मिलेगा ।रुके हुए कार्य होंगे ,धन लाभ होगा । घर मे मांगलिक कार्य होंगे ,सन्तान सुख मिलेगा
सिंह- आर्थिक नुकसान ,मानसिक तनाव। कार्य क्षेत्र में परेशानी । खर्च अधिक । स्वास्थ्य पीड़ा , माता पिता पक्ष की चिंता ।7
वृष तुला- आर्थिक लाभ ,कार्य क्षेत्र में तनाव रहेगा ,पिता को कष्ट ,पारिवारिक दुर्घटनाओं का योग ,स्वास्थ्य पीड़ा ,घर मे मांगलिक कार्य होंगे ।
मिथुन कन्या- समय प्रतिकूल है ,।घर मे बीमारी का दौर चलेगा ,आर्थिक लाभ ,अनावश्यक यात्राएं ओर खर्च अधिक होगा ।मानसिक अशांति का योग।
धन मीन- रुके हुए कार्य बनेंगे , पारिवारिक समस्याएं ,स्वास्थ्य पीड़ा ,भाग्य वृद्धि के अवसर मिलेंगे ।शुभ अशुभ दोनो फल मिलेंगे ।
मकर कुम्भ- आर्थिक लाभ होगा ।सन्तान की उन्नति ,कार्यो में सफलता ,घर मे मांगलिक कार्य होंगे ।खर्च अधिक स्वास्थ्य पीड़ा का योग ।
जिन लोगो के गोचर ओर कुंडली मे गुरु अशुभफलदायी हो तो निम्न उपाय करें लाभ होगा –
- पीली डोरी गूंथकर हाथ मे धारण करे ।
- एक जग पानी मे एक चमच हल्दी मिलाकर केले या पीपल के पेड़ में गुरुवार को डाले ।
- सात गुरुवार को एक किलो चना दाल ,एक किलो नमक ,250 ग्राम घी ,एक मीटर पीला कपड़ा ,200 ग्राम हल्दी ,20 दक्षिणा सहित शिव मंदिर में दान करे।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
9413481194