बीकानेर में आज फिर 100 से कम पाॅजीटिव मरीज आए
बीकानेर। बीकानेर में आज फिर 100 से कम पाॅजीटिव मरीज आए हैं। कोरोना गिरता आंकड़ा एक दिन तो राहत देता, लेकिन अगले ही दिन दो गुने मरीज आ कर सारे प्रयासों पर पानी फेर देते हैं। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज 83 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं।

