BikanerExclusivePolitics

ढोल नगाड़ों, पुष्प वर्षा के साथ हुआ बीकानेर पश्चिम में केंद्रीय मंत्री मेघवाल का भव्य स्वागत

0
(0)

*भाजपा नेता महेश व्यास के नेतृत्व में साठ से अधिक संस्थाओं ने किया मेघवाल का स्वागत*

बीकानेर । बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का भाजपा नेता महेश व्यास के नेतृत्व में बीकानेर शहर की करीब साठ से अधिक संस्थाओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
मंत्री मेघवाल ने इस आयोजन के लिए महेश व्यास और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया , मेघवाल ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र ने तरक्की कर रहा है। बीकानेर के लिए मोदी जी ने विकास कार्य दिल खोल कर करवाएं है।

कार्यक्रम के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता पर अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के वैज्ञानिकों और महिला वैज्ञानिकों का भी आभार प्रकट किया। मेघवाल ने बताया कि चंद्र मिशन अटल बिहारी वाजपेई के समय शुरू हुआ और नरेंद्र मोदी कार्यकाल में सफल हुआ पर उन्होंने अपने द्वारा लिखित कर गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को सुनाया।

भाजपा नेता महेश व्यास ने बताया की आज अर्जुनराम मेघवाल के सांसद बनने के बाद बीकानेर जिला इलेक्ट्रिक रेल लाइन, मजदूरों के लिए ईएसआई हॉस्पिटल, अनेक नवीन ट्रेन, हवाई सेवाओं सहित विकास की बुलंदियों की ओर अग्रसर है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अब क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तन का मानस बना लिया है ।

*इन संस्थाओं ने किया मंत्री मेघवाल का स्वागत*

सनातन धर्म साधना पीठ, राष्ट्रीय पुरस्कार महासंघ, द पुष्करणाज फाउंडेशन,अलसंख्यक मोर्चा, अर्जुन खेल संस्थान, रंगा धरणीधर पंचायत ट्रस्ट, मुस्लिम साई समाज, आजाद मंडल, जय भीम संस्था, जोगी जीवण नाथ ट्रस्ट, रमक झमक संस्था, कपिल क्रीड़ा संस्थान, सचियाय माता ट्रस्ट, विप्र सेना, बीकानेर सेवा योजना, राजस्थान निर्माण मजदूर महासंघ, पुष्टिकर पुरोहित भादानी पंचायती ट्रस्ट, सनातन संस्कृति रक्षा मंच, अर्जुन सेना, मधु आचार्य आशावादी, भारतीय मजदूर महासंघ, बिजिसी यंग स्टार, सरकारे हिंदी ख्वाजा युवा कमेटी, राजस्थान साफा पगड़ी कला संस्कृति संस्थान सहित अनेक संस्थाओं ने कानून मंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply