कोरोना ने आज तो रात को भी शतक लगा दिया, पाॅजीटिव हुए 200 से ऊपर, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में आज तो कोरोना ने रात को भी शतक लगा दिया। दोपहर में 103 पाॅजीटिव आए और लगभग इतने ही मरीज अब से कुछ देर पहले और आ गए। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी 102 और कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं । इस प्रकार आज मंगलवार को कुल 205 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं ।