सबके सहयोग से सफल रहा कोरोना को हराने का काढ़ा वितरण कार्यक्रम
बीकानेर,16 सितम्बर। गांधी विद्या मंदिर, सरदार शहर एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14,15,16 सितम्बर को 3 दिवसीय आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में 10 अलग अलग बूथों पर आयुर्वेद विभाग का बूथों पर सहयोग करने पर व कार्यक्रम को सफल बनाने पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित, जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य, जिलाध्यक्ष संतोष पारीक, कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही सरकारी गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने एवं सहयोग करने पर जनता का भी आभार प्रकट किया । युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के के सी ओझा, छोटूलाल चुरा, जी एस सारस्वत, अभिषेक, गिरिराज पुरोहित, जितेंद भादाणी, अनुराधा आचार्य, दीपक व्यास,अनिल आचार्य,रज्जत शर्मा,शिवकुमार व्यास,शिवशंकर व्यास, मुकुंद ओझा, सरल राजपुरोहित,सीमा पारीक, सुभाष पुरोहित,राजुदेवी व्यास, चित्रा शर्मा,पवन राठी,प्रदीप शर्मा,विनोद सोनी साथ ही तपस्वी ग्रुप केसरदेसर गली के तमाम कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है । जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों,स्काउट गाइड के सदस्यों का आभार प्रकट किया और आशा व्यक्त की है कि सभी की मेहनत आने वाले समय में इस महामारी से लड़ने में अच्छा परिणाम देगी ।
सवा दो लाख को काढ़ा पिलाने में तैयार रहा ऑवर फाॅर नेशन
ऑवर फाॅर नेशन – गाँधी विद्या मंदिर , सरदारशहर , जिला स्काउट बीकानेर , जिला प्रशासन बीकानेर ने तीन दिन सम्पूर्ण बीकानेर में 110 जगह पर सर्व काढ़ा पिलाने एवं वितरण का कार्य किया। ऑवर फाॅर नेशन अभियान के सुधीश शर्मा ने बताया कि तीन दिन में 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों काढ़ा पिलाकर पंजीकरण करना राजस्थान में कोरोनो के बचाव अभियान में एक रिकार्ड कार्य है। इस पुनीत कार्य में टीम ऑवर फॉर नेशन को भी सहयोग करने का मौका मिला। मौका देन के लिए गाँधी विद्या मंदिर , जिला स्काउट संघ , जिला प्रशासन बीकानेर, हेम शर्मा , विजय शंकर आचार्य , पारीक जी को धन्यवाद दिया। शर्मा ने कहा कि टीम ऑवर फॉर नेशन हर समय तैयार है।