कर्मचारियों की वेतन कटौती के विरोध में ट्विटर वार, हजारों कर्मचारियों ने दर्ज करवाया विरोध
बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों की प्रति माह वेतन कटौती के विरोध में महा संघ से जुड़े हजारों कर्मचारियों ने “नो वेतन कटौती” के हैश टैग के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री कार्यालय, राहुल गांधी ,गोविंद सिंह डोटासरा आदि को विरोध दर्ज करवाया ।महासंघ के जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश का प्रत्येक कर्मचारी राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा में लगा हुआ है। और प्रदेश की सरकार द्वारा वेतन कटौती जैसे आर्थिक मामलों से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की बजाय गिराने में लगी हुई है। इसलिए विरोध स्वरूप पूरे राजस्थान में 14 व 15 सितंबर 2020 को सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से संदेश भेजकर विरोध प्रकट किया ।बीकानेर में आनंद पारीक मोहर सिंह सलावद, कालूराम सिंवर,मनोज सुथार, संजय पुरोहित ,रसपाल सिंह मोटा ,अशोक सियाग, चांद रतन सोलंकी, राकेश बोहरा आदि कर्मचारी नेताओं के नेतृत्व में ट्विटर पर विरोध का अभियान चलाया गया जो मंगलवार को भी जारी रहेगा।