BikanerPoliticsRajasthan

बिजली दरों में पाॅकेट मार बढ़ोतरी का चहुं ओर जबरदस्त विरोध, सड़कों पर उतरेगी भाजपा

बीकानेर। देशभर में सबसे महंगी बिजली से पहले से ही दुखी जनता पर राजस्थान सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी कर उसकी सीधे पाॅकेट पर हमला किया है। बिजली चोरों पर अंकुश लगाने की बजाय उनके द्वारा किए गए अपराध की सजा ईमानदार जनता को दी जा रही है। बिजली दरों में इस बढ़ोतरी से अन्य चीजें भी महंगी हो जाएगी। जनता को कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है। भाजपा जिलाध्यक्षा अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में बिजली के दरों में बढ़ोतरी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार के इस कदम की गरीबों मध्यमवर्ग, लघु उद्योग एवं बिजली का उपयोग करने वाली लघु संस्थाओं पर कुठाराघात बताया , भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने वक्तव्य जारी कर सरकार से बिजली के दाम वापस लेने की मांग की, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के दाम कंपनियों को और अधिक मुनाफा दिलाने के उद्देश्य से लिया है । राजस्थान में बिजली की कंपनियां वर्तमान सरकार से सांठगांठ कर लूटपाट मचाने में लगी हुई है इस संदर्भ में उन्होंने बीकानेर का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार के ऊर्जा  मंत्री जो स्वयं इन कंपनियों से चुनाव से पूर्व 2 वर्ष तक लगातार आंदोलन करते रहे ,आज  वे स्वयम उन्हीं बिजली कंपनियों की भाषा बोल रहे हैं ऐसा लगता है कि राज्य सरकार एवं ऊर्जा मंत्री ने एक गहरी सांठगांठ कर इन कंपनियों को लूट की खुली छूट प्रदान कर दी है। इस सरकार के बनने के बाद राजस्थान प्रदेश का निवासी निरंतर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, पूर्व की वसुंधरा सरकार की अनेकों लोकप्रिय जन योजनाओं के लाभ से निरंतर वंचित किया जा रहा है और दूसरी ओर  महगी बिजली की मार झेलने पर मजबूर किया जा रहा है वर्तमान राजस्थान सरकार सभी मोर्चों पर पूर्णता विफल साबित हुई है एवं केंद्र सरकार पर आरोप मंढने के अलावा कोई अन्य उपलब्धि इस सरकार के पास नहीं है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पुरजोर के साथ बिजली दरों की बढ़ोतरी का विरोध सड़कों पर उतरकर करेंगे।

TID News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *