मिलावटी दूध विक्रय की शिकायत पर सीएमएचओ ने की कार्रवाई
बीकानेर। शहर में अलग-अलग इलाकों से खाद्य सामग्री में मिलावट होने की शिकायत मिलती रहती हैं। इन शिकायतों पर कार्रवाई भी होती हैं, लेकिन फिर भी कुछ कारोबारी अपनी आदतों से बाज नहीं आते। ऐसे लोभी कारोबारी आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में बिलकुल भी झिझकते नहीं। आज भी दूध में मिलावट करने वाले कारोबारी की जानकारी मिली। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा को मिलावटी दूध का वीडियो भेजकर शिकायत की गई कि तेलीवाड़ा में सियाग दूध भंडार में नकली मिलावटी दूध बेचा जा रहा है। तब सीएमएचओ डॉ मीणा ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए सियाग दूध भंडार पर छापेमारी की और दूध के नमूने लिए गए। इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि दूध में मिलावट की शिकायत के चलते सियाग दूध भंडार में अभी फिलहाल दूध का नमूना लिया गया जिसकी लैब रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
डॉ मीणा ने बताया कि कल से नियमित दूध बेचने वालों पर अचानक छापेमारी कर दूध के नमूने लिए जाएंगे ताकि नकली दूध बेचने वाले आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही कर सके ।