बीकानेर के इस कारोबारी संगठन में दो माह के लिए मिले कार्यवाहक पदाधिकारी
बीकानेर। बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की मीटिंग आज शिव पैलेस रानी बाजार में रखी गई। जिसमें पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय घेवरचंद मुसरफ़ को 2 मिनट मोन व्रत रख के तथा संस्था के लिए किए गए अद्वितीय कार्यो के लिए याद किया गया व श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही रिक्त रही अध्यक्ष पद के लिए काफी देर चर्चा की गई परन्तु किसी उचित निर्णय तक नहीं पहुंच पाने की स्थिति में भावी चुनाव तक शांति लाल भंसाली को चेयरमैन व वेद प्रकाश अग्रवाल को 2 माह के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने के निर्णय पर सहमति बनी। ये अस्थाई पद का कार्यकाल नये अध्यक्ष के चुनाव होने तक रहेगा। और इनका कार्य नए व पुराने मेंबर का पंजीयन कर उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान करने व निष्पक्ष चुनाव करवाने का कार्यभार सौंपा गया।
इस मीटिंग में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया व बड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल व अन्य कई पापड़ व भूजिया व्यापारी उपस्थित थे। यह जानकारी बीकानेर पापड़ भूजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयकुमार भंसाली ने दी है।