बीकानेर में कोरोना का कोहराम, मौत का आंकड़ा शतक के करीब, फिर आए पाॅजीटिव
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना कोहराम मचा रहा है और मौत का आंकड़ा शतक के निकट पहुंचता नजर आ रहा है। जिले में 6 सितम्बर तक कोरोना 97 जिंदगियां लील चुका था। वहीं आज 7 सितम्बर को 46 और नए पाॅजीटिव केस आ गए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 5725 तक पहुंच गया है।