BikanerBusiness

बीकानेर के टेंट, बैंड, साउंड, इवेंट कारोबारियों ने निकाला एक साथ मशाल जुलूस, देखें वीडियो

बीकानेर। राजस्थान के 33 ज़िले 314 तहसीलों व 46229 क़स्बों गाँवों में टेंट, बैंड, साउंड, इवेंट कारोबारियों ने शुक्रवार को एक साथ मशाल जुलूस निकाला। इसी कड़ी में बीकानेर के टेंट, बैंड, साउंड, इवेंट कारोबारियों ने शुक्रवार शाम छह बजे सार्दुल सर्किल पर एक साथ मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया। बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा व लोकेश चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड 19 के कारण भारत सरकार ने शादी समारोह पर 50 व्यक्तियों से बढ़ाकर केवल 100 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट 21 सितम्बर से दी जा रही है परन्तु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 50 व्यक्तियों से अधिक शामिल होने पर रोक लगा दी है यह हमारे साथ नाइन्साफ़ी है जो कि हमें बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं है हमारी माँग है कि शादी समारोह में कम से कम 300-400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति सरकार दें। बता दें कि राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया था कि सरकार को विरोध दर्ज कराने हेतु समस्त राजस्थान के 55000 हज़ार टैट व्यवसायी व इवेंट ,फूल ,लाइट ,जनरेटर ,लवाजमा ,बैंड , फोटोग्राफ़र , केटरिंग , हलवाई , विवाह स्थल डीजे साउंड आदि लगभग 2.5 लाख कुल 3 लाख व्यापारी परिवार 33 ज़िलों 314 तहसीलों व 46229 गाँवों क़स्बों में एक साथ अपने अपने व्यापार को बचाने व रोज़ी रोटी के लिए 3 सितम्बर को सांकेतिक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके चलते प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन समस्त ज़िले में ज़िला कलक्टर व समस्त तहसीलों में उप ज़िला कलक्टर को देकर अपना विरोध दर्ज कराया। संगठन को मज़बूत करने व अपने हितों की रक्षा करने को लेकर 4 सितम्बर को सायंकाल 6 बजे मशाल जूलुस निकाल कर सरकार का ध्यान केन्द्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *