पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मामले में जिला कलक्टर मेहता ने दिए जांच के निर्देश
प्रशासनिक समिति करेगी घटनाक्रम की पूरी जांच
बीकानेर, 2 सितंबर। पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा कथित दुव्र्यवहार के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक प्रशासनिक कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। यह कमेटी घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपेगी।

इस संदर्भ में पत्रकार कोर कमेटी के शिष्टमंडल से बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक की। सूचना और जनसंपर्क उपनिदेशक विकास हर्ष की मध्यस्थता में जिला कलेक्टर के साथ पत्रकारों के शिष्टमंडल की वार्ता हुई। वार्ता में जिला कलेक्टर ने कहा कि संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करवाई जाएगी।
शिष्टमंडल में दीपचंद सांखला,हनुमान चारण,लक्ष्मण राघव,श्याम मारू,नीरज जोशी,भवानी जोशी, बृजमोहन रामावत,हरीश बी शर्मा,विक्रम जागरवाल,जयनारायण बिस्सा शामिल रहे।