पदों के अभाव में बाधित हो रहा है पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कार्य
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ( PEEO ) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक वर्ग के पदों का सृजन को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर PEEO में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के सृजन की मांग की गई थी परन्तु अभी तक पदों का सृजन नहीं किया गया है । संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरिजा शंकर आचार्य ने ज्ञापन में बताया कि सीएम कार्यालय स्टाफिंग पैटर्न 08 मई 2020 द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा से पदों का सृजन हेतु प्रस्ताव मांगे गये थे परन्तु अभी तक शिक्षा निदेशालय , राज्य सरकार स्तर पर पदों के सृजन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है। इससे PEEO कार्यालयों में कार्यालयी कार्य बाधित है । इसलिए संघ पुनः पुरजोर मांग करता है कि प्रत्येक PEEO कार्यालय में निम्नानुसार मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का अतिरिक्त पद सृजित कर आंवटित किये जाए।
- अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ( राजपत्रित ) -01 पद
2 सहायक प्रशासनिक अधिकारी 02 पद - वरिष्ठ सहायक 03 पद
- कनिष्ठ सहायक 05 पद
- सहायक कर्मचारी 08 पद
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि संघ के ज्ञापन पर 5 अगस्त 2020 द्वारा शासन सचिव स्कूल शिक्षा को निर्देशित किया था । संघ ने उम्मीद जताई है कि प्रशासनिक कार्य भलीभाँति करने हेतु PEEO उक्त पद विभाग हित , छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सृजित कर पदस्थापन की कार्यवाही शीघ्र ही सम्पादित प्रतापणा कर संघ को भी अवगत करवाएंगे।