BikanerBusiness

बजाज फेमिली मार्ट का भव्य शुभारंभ

बीकानेर। बीकानेर के किराना एवं जनरल सामान के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ते हुए शास्त्री नगर में बजाज फेमिली मार्ट का उद्धघाटन बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सरोज देवी बजाज के कर कमलों से हुआ। मार्ट संचालक मधु बजाज एवं मुकेश बजाज ने बताया कि इस मार्ट में सभी तरह की किराणा सामग्री के साथ साथ दैनिक उपयोग में आने वाले सभी जनरल आइटम उचित दामों पर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही मार्ट द्वारा ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था रखी गई है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं जारी की जा रही है और यह मार्ट इन्ही योजनाओं का एक जीवंत उदाहरण है। इससे महिलाओं को आगे आकर परिवार के साथ साथ अपना व्यापार स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. श्याम बजाज, ब्लाॅक सीएमएचओ सूरजमल बजाज, देवकिशन बजाज, अरुण प्रकाश गुप्ता, सुनील सारडा, मनीष तापड़िया, रविशंकर मल्ल, शिव तापड़िया, लता मूंधड़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *