Bikaner

बीकानेर में 47 के बाद फिर आए 27 कोरोना पाॅजीटिव

बीकानेर। बीकानेर में पिछले 5 माह से कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार दोपहर को पहले 47 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं और अब शाम को फिर कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी 27 और कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ 4700 तक पहुंच गया है। वहीं आज कुल 74 पाॅजीटिव आ चुके हैं । बता दें कि बीकानेर में कल तक 3585 मरीज ठीक हो चुके थें और 84 मरीजों की सांसें थम चुकी थीं। कल तक जिले में कुल 957 मरीज ही कोरोना पाॅजीटिव थें। जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज एक और कोरोना पाॅजीटिव मरीज की मौत हुई है। शनिवार को सुबह-सुबह एक 30 वर्षीय युवक की मौत के बाद एक और मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नत्थूसर गेट के बाहर निवासी 50 वर्षीय राजकुमार ओझा की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार रात को ही भर्ती करवाया गया था और शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसको मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 85 जनों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *