एनडीए की परीक्षा के चलते नहीं होगी प्रस्तावित पीटीईटी 2020
बीकानेर। एनडीए की परीक्षा 6 सितम्बर को होने के कारण इस दिन प्रस्तावित PTET परीक्षा नहीं होगी। यह जानकारी पीटीईटी परीक्षा के समन्वयक महाविद्यालय डूंगर काॅलेज के डाॅ. राजेंद्र पुरोहित ने दी है। पी टी ई टी 2020 की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही अधिकृत website www.ptetdcb2020.com पर जारी किया जाएगा।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ntt_add.jpg)
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2020/08/img-20200826-wa00428458069965776124423.jpg)
बता दें कि पी टी ई टी 2020 द्वारा कोई भी टेस्ट सीरीज जारी नहीं की है। छात्र फेक वेबसाइट पर log in नहीं करें। अधिकृत वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि से 10 दिन पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड होने प्रारम्भ हो जाएंगे। छात्र अन्य वेबसाइट से login कर प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं करें।