BikanerSociety

ऊर्जा मंत्री ने पुष्करणा छात्रावास की जमीन का किया अवलोकन, अतिक्रमण व मलबे को हटाने का दिए निर्देश निर्देश

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को सुबह पुष्करणा समाज के छात्रावास के प्रारंभ हुए निर्माण कार्य का अवलोकन किया।  मौके पर पाए गए मलबे को देख कर मंत्री ने उसे हटाने के निर्देश दिये।
डाॅ.कल्ला के साथ एडीएम (प्रशासन) ए.एच. गौरी व पीएचडी के एसी दीपक बंसल  व बिजली विभाग व बीकेसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे। बेनीसर बारी में चली आ रही ट्यूब वेल की मांग को भी पूरा करने के उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए। मंत्री ने दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में नाले के अधूरे काम को देख कर निगम उपायुक्त मंगलाराम पूनिया को उसे जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिये तथा इस इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए जल्द ही एक पानी की टंकी बनाने का आश्वासन दिया।
5 दिन में पानी का कनेक्शन और 1 सप्ताह में विद्युत का ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पानी और बिजली से जुड़े अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास में पानी का कनेक्शन अगले 5 दिन में हो जाए तथा विद्युत कनेक्शन के लिए पोल लगाने और अन्य तकनीकी कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिए जाएं और कनेक्शन कर दिया जाए । इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने बालिका छात्रावास के पूरे प्रोजेक्ट के बारे में उन्हें बताया तथा पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने क्षेत्र में हुई गंदगी को साफ करवाने तथा निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की बात कही।
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *