बीकानेर में बे लगाम कोरोना आज फिर आ गया, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना बेकाबू घोड़े की इधर-उधर भटक रहा है और जो भी इसकी चपेट आ रहा है उसे संक्रमित करता जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज गुरूवार को 10 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं । इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 3552 हो गया है। बता दें कि कल तक बीकानेर जिले में कोरोना से 68 जिंदगियां थम चुकी थीं।

