IIMT की मदद से बीकानेर के छात्रों को शोध में मिलेगा और अधिक एक्सपोजर
बीटीयू ने किया आईआईएमटी मेरठ के साथ एमओयू
बीकानेर। बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, बीकानेर (बी.टी.यू.) ने “International Institute of Management and Technical Studies” (IIMT) University Meerut , Uttar Pradesh के साथ एक ऑनलाइन समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए । एमओयू. के तहत दोनों विश्वविद्यालय एक्सचेंज प्रोग्राम, इंटर्नशिप के साथ-साथ छात्रों और कर्मचारियों के लिए अनुसंधान, विकास और नवाचार कार्यक्रम की राह खोलेंगे। एमओयू. पर हस्ताक्षर करते समय, बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, बीकानेर (बी.टी.यू.) के वाईस चांसलर प्रो. एच.डी.चारण , आई.आई.आर.सेल के डीन डॉ. अजीत सिंह पूनिया, डायरेक्टर अकादमिक, डीन एफ.ओ.इ.ए. मौजूद थे।
बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एच. डी. चारण कहते हैं, ‘ ‘हमारे छात्रों को कुछ समय के लिए किसी अन्य विश्वविद्यालय में जाने और अपनी तकनीकों को सीखने और IIMT की मदद से शोध में अधिक एक्सपोजर मिलेगा। IIMT & BTU इस साझेदारी से लाभान्वित होंगे और विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों दोनों को अधिक एक्सपोजर और नए अवसर मिलने से लाभ होगा।’