राजस्थान में 328 नए संक्रमित मौत का आंकड़ा 650 पर
बीकानेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 328 पर पहुंच गया है । वहीं मौत का आंकड़ा भी 650 तक पहुंच गया है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में 13, बारां में चार, दोसा में 10, जालौर में एक, बांसवाड़ा में सात, अजमेर में 47, झालावाड़ में चार, अलवर में 154, राजसमंद में 16, जयपुर में 61, कोटा में 6 व हनुमानगढ़ में 5 और नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 38964 तक पहुंच गई है। इनमें 10745 एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीज है। बुधवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 6 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 650 तक पहुंच गई है। इधर अलवर के हालात अब भी चिंताजनक स्थिति में है। वहां एक ही दिन में 154 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। प्रदेश में एक और राहत की बात यह है कि प्रदेश के कुल 33 जिलों में से महज 12 जिलों में ही कोरोना मरीज आए हैं। शेष जिलों से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले 14 घंटे में नहीं आया है।
Today’s total positive till 10.30 am is 328
Bhilwara 13
Baran 4
Dausa 10
Jalore 1
Banswara 7
Ajmer 47
Jhalawar 4
Alwar 154
Rajsamand 16
Jaipur 61
Kota 6
Hanumagarh 5
Cumulative positive 38964
Active cases 10745
Today’s death reported till 10.30 am is 6
Total death in state 650