राजस्थान में कोरोना पाॅजीटिव मरीज 37970 में से 26878 हुए ठीक
बीकानेर। राजस्थान में आज तक कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा 37970 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि इसमें से 26878 मरीज ठीक हो चुके हैं। इतना ही नहीं इनमें से भी 25706 मरीज तो ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 14 घंटों में 406 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं । प्रदेश के अलवर जिले में अभी स्थित चिंताजनक बनी हुई है। वहां 179 और नए कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ गए हैं। जोधपुर व बीकानेर में एक भी नया मामला नहीं आया है। बीकानेर संभाग के केवल गंगानगर जिले में 14 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं । राजधानी जयपुर में 44 और नए मरीज आए हैं। बीकानेर में कल महज 11 पाॅजीटिव ही आए। जिले में अब तक कुल 1789 मामले आ चुके हैं। मंगलवार को सुबह 10.30 बजे तक हुई 7 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 640 तक पहुंच गई है।