एमडीवी में ‘ग्रीन संकल्प’ अभियान के तहत लगाए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
बीकानेर, 26 जुलाई। ग्रीन संकल्प अभियान के तहत रविवार को मुरलीधर व्यास काॅलोनी स्थित अग्निशमन केन्द्र के पास स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। स्थानीय पार्क विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार चूरा ने बताया कि इस दौरान नीम, गुलमोहर, पीपल आदि छायादार पौधे लगाए गए तथा इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने जरूरी हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं को इस दिशा में पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं द्वारा ‘ग्रीन संकल्प’ अभियान के तहत पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह अनुकरणीय कार्य है। ग्रीन संकल्प अभियान से जुड़े हरि शंकर आचार्य ने बताया कि अभियान के तहत 1 से 31 अगस्त तक प्रतिदिन पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ई-संकल्प कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत अब तक पांच सौ से अधिक लोग पौधे लगाने को संकल्प ले चुके हैं। इस श्रृंखला में पौधे लगने प्रारम्भ हो चुके हैं। उमेश चूरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाते हुए इसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। दिनेश चूरा ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में पौधे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। हमारे समाज में पीढ़ियों से पौधे लगाने एवं इनके संरक्षण की परम्परा रही है। हमें इसका निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान विजय कुमार व्यास, लोकेश चूरा, मुरली पुरोहित, अतुल चूरा, केशव आचार्य आदि मौजूद रहे।