47 पाॅजीटिव आने के बाद अभी अभी शाम को कोरोना इन इलाकों में पहुंचा, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। अभी अभी शाम को 47 पाॅजीटिव आने के बाद कोरोना इन इलाकों में पहुंचा।
भीमनगर निवासी 50 वर्षीय महिला,एम पी कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय पुरूष,लक्ष्मी वूलन मिल के पास करणीनगर निवासी 24 वर्षीय पुरूष,सादुलगंज निवासी 35 वर्षीय पुरूष,पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास 27 वर्षीय महिला व 3 वर्षीय बालिका,सुदर्शना नगर निवासी 74 वर्षीय पुरूष,8 वर्षीय वर्षीय बालक,5 वर्षीय बालिका,गोगागेट निवासी 37 वर्षीय पुरूष,फडबाजार निवासी 18 वर्षीय युवक,29 पुरूष,47 वर्षीय महिला,23 वर्षीय पुरूष,जेएनवीसी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय पुरूष,गोपेश्वर बस्ती 38 वर्षीय पुरूष,माहेश्वरी धर्मशाला 47 वर्षीय पुरूष,हर्षों चौक निवासी 48 वर्षीय पुरूष,फडबाजार स्कूल नं 9 का 50 वर्षीय पुरूष,जोशीवाड़ा निवासी 46 वर्षीय पुरूष,करनाणी मोहल्ला 25 वर्षीय पुरूष शामिल है। इस प्रकार बीकानेर में अब कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 1764 हो गया है।

