BikanerHealthRajasthan

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार पार, अलवर, जोधपुर व पाली में हालात गंभीर

बीकानेर । राजस्थान में आज कोरोना का आंकड़ा 34 हजार के पार चला गया है। इतना ही नहीं अलवर, जोधपुर व पाली के हालात अब बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में 958 और नए मामले आए हैं। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 63 अलवर में 224, बारां में 11, बाड़मेर में 22 भारतपुर में 21, भीलवाड़ा में 8, बीकानेर में 62 बूंदी में एक, चित्तौड़गढ़ में एक, चूरू में 22, दौसा में चार, धौलपुर में 16 , डूंगरपुर में 8 गंगानगर में 7, जयपुर में 84, जालौर में 39, झालावाड़ में तीन, झुंझुनू में 11, जोधपुर में 158, करौली में 13, कोटा में 22, नागौर में अट्ठारह, पाली में 91 प्रतापगढ़ में चार, राजसमंद में पांच , सवाई माधोपुर में दो, सीकर में 12 , टोंक में पांच व उदयपुर में 21 और नए मामले आए हैं । इस प्रकार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 34178 तक पहुंच गई है। इनमें से 9029 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज है। शुक्रवार रात 8:30 बजे तक हुई 8 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 602 तक पहुंच गई है। अब यदि बात करें जोधपुर और अलवर की तो इन दोनों जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं दोनों जिलों में 100 से भी ज्यादा कोरोना के मरीज रोजाना आ रहे हैं। अलवर में जहां एक ही दिन में 224 मरीज आ गए वहीं जोधपुर में 158 मरीज आ गए हैं। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में शुक्रवार को 62 कोरोना मरीज आ चुके हैं । इसी के साथ बीकानेर में कुल1669 मरीज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *