BikanerSociety

सूरजमाल सिंह नीमराना बने राजस्थान गौग्राम सेवा संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

राजस्थान गौग्राम सेवा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, जिलाध्यक्ष भी नियुक्त, राधेश्याम बत्रा व अवधेश अवस्थी प्रदेश महामंत्री

बीकानेर। गौग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ललित दाधीच ने वरिष्ठजनों से विचार-विमर्श कर संघ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दायित्व सौंपे गए।
संघ के मुख्य संरक्षक का दायित्व रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्यजी महाराज संभालेंगे। संरक्षक जगतगुरु वैदहि वल्लभाचार्य महाराज जोधपुर, गोविन्ददास महाराज पिंडवाड़ा सिरोही, शिवरतनशरण महाराज अरड़का अजमेर व ज्ञानस्वरूपनन्द महाराज जोधपुर को नियुक्त किया।
इसी प्रकार मार्गदर्शक का दायित्व नरपतसिंह शेखावत जयपुर व नवरंगलाल शर्मा सीकर को तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष- सूरजमालसिंह नीमराणा बीकानेर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- खेमचंद यादव कोटा, उपाध्यक्ष- श्याम चोबेसा उदयपुर, झबरसिंह तरवाड़ा जालोर, सुरेशमंगल अजमेर, कोषाध्यक्ष- विष्णु अग्रवाल जयपुर, मंत्री- हरनारायण सोनी ओसिया जोधपुर, अजीत शर्मा ब्यावर एवं ईश्वर बाघला बुंदी को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए।
इसीक्रम में संघ के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां भी की गई। बीकानेर जिलाध्यक्ष- महेंद्रसिंह लखासर, हनुमानगढ़ में- बंसीलाल व्यास नोहर, श्रीगंगानगर में- सुरेंद्र स्वामी, चूरू में- भवानीशंकर ओझा, बांसवाड़ा में- विनोद दोसी, पाली में- मानकलाल सोलंकी, उदयपुर में- गजेंद्र ओदीच्य व महामंत्री- पंकज गर्ग, चितौड़ में- दिलीपसिंह, प्रतापगढ़ में- ठाकर मदनसिंह, भीलवाड़ा मे- राघव सोमानी, करोली में- सुमेरसिंह राजावत, सवाई माधोपुर में- विजय गोयल, भरतपुर में- विजय ओझा, बुंदी मे- भुवनेशपति गौतम, कोटा में- जितेंद्र नागर, झालावाड़ में- दयाराम तथा बारां में- कमलेश चौरसिया को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। शेष कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की घोषणा आगामी तिथियों में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *