बीकानेर अभी यहां से आए एक दर्जन से ज्यादा पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है । आज सुबह 16 पॉजिटिव मरीज आने के बाद 17 ओर नए कोरोना मरीज सामने आए है । जिसमे मुरलीधर व्यास कॉलोनी , मूंधड़ा चोक, बच्छावतों का मोहल्ला , ब्राहमनों की गली, बडा बाजार, भैरूरतन स्कूल के पीछे, हनुमान हत्था, रामदेवजी मंदिर के पास बडा बाजार, तीन नंबर स्कूल के पीछे बडा बाजार , गोपेश्वर बस्ती से मरीज सामने आए हैं। वही इससे पहले 16 मरीज राणीसर बास, पुलिस लाइन के पास, धोबीधोरा, हनुमान हत्था, रामपुरा बस्ती क्षेत्र से सामने आए थे। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 1223 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 29 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।