लायंस क्लब्स ने डिस्पेंसरियों में कोविड 19 जाँच बूथ किये भेँट
बीकानेर। लायंस क्लब उड़ान, लायंस क्लब युनिवर्शल औऱ लायंस क्लब ऊर्जा ने सयुंक्त तत्वाधान में सेवा के सफर में एक और कदम बढ़ाया। वर्तमान समय में कोविड महामारी को देखते हुए तीनो क्लब्स ने जिला अस्पतालों औऱ डिस्पेंसरियों में कोविड जांच के लिए केबिन भेंट किये।
युनिवर्शल अध्यक्ष ऋषिराज थानवी ने बताया कि ये केबिन कोविड योद्धा टेक्नीशियन की सुरक्षा हेतु जनहितार्थ भेंट किये गए हैं।
उड़ान अध्यक्ष अर्चना थानवी के अनुसार लगातार जांच कैम्प में जरूरत को देखते हुए सी एम एच ओ डॉक्टर बी एल मीणा जी के निर्देशानुसार बूथ का वितरण किया गया हैं। ऊर्जा अध्यक्ष सविता गोड़ ने बताया केबिन पोर्टेबल है इन्हें उपयोग के बाद फोल्ड कर के सुरक्षित रख सकते है और कम स्थान घेरते है। इन्हें कही भी आसानी से लेजाया जा सकता है।
कोविड 19 जांच बूथ सेटेलाइट हॉस्पिटल बीकानेर में PMO डॉक्टर बी एल हठीला जी को , मुरलीधर व्यास नगर डिस्पेंसरी में डॉक्टर राहुल हर्ष और गंगाशहर जिला अस्पताल में डॉक्टर मुकेश के सुपुर्द किये गए हैं।
उड़ान क्लब की निर्मला गोयल जी ने भी इस पुनीत कार्य मे सहयोग किया।
लायन डॉक्टर विजय लक्ष्मी व्यास , ऊर्जा क्लब की लायन सीमा पारीक की उपस्थिति में बूथ सुपुर्द किये गए।
सचिव लायन रविन्द्र जोशी ,जमना व्यास और मंजु पारीक ने कहा कि भविष्य में भी जरूरत के अनुसार सेवाकार्य निरंतर करने का प्रयास रहेगा।