महाविद्यालयों में नियुक्त होंगे जेंडर चैंपियंस
बीकानेर। जिले की उच्च शिक्षण संस्थाओं में लैंगिक समानता के उद्देश्य से जेंडर चैंपियंस नियुक्त किए जाएंगे। गृह विज्ञान महाविद्यालय में शनिवार को इससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत समय. समय पर सामुहिक चर्चा वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता सहित ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे, जो लैंगिक भेदभाव दूर करें। समाज के विभिन्न घटकों को इससे जोड़ा जाएगा। इसके लिए डॉ प्रसन्नलता आर्य को महाविद्यालय की ओर से नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर मोनिका गौड़ ने शनिवार को जेंडर चैंपियंस की भूमिका और दायित्वों के बारे में बताया। इस अवसर पर डाॅ नीना सरीन, डाॅ जया पालीवाल सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।