CBSE दसवीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार आज होगा खत्म
जयपुर। सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार बुधवार को परिणाम जारी होने के साथ ही खत्म हो जाएगा। इस साल दसवीं के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर 14 जुलाई को परिणाम घोषित होने के पोस्ट चल रहे थे, लेकिन एमएचआरडी मिनिस्टर के ट्ववीट के बाद स्थिति साफ हुई। गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से 15 जुलाई तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाने की बात कही गई थी। सीबीएसई के बारहवीं के रिजल्ट में पहली बार इस साल किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है। विद्यार्थी के फेल के स्थान पर नतीजे में एसेंशियल रिपीट लिखा जाएगा। इस साल सीबीएसई के बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा रहा है। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले आपको cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर डालना होगा। फिर स्कूल नंबर डालना होगा। स्कूल नंबर के बाद आपको अपना सेंटर नंबर डालना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड नंबर डालना होगा। इतना भरने के बाद आपको एक कैप्चा के बॉक्स को भरना होगा जो वहीं पर दिया गया होगा। आखिर में आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।