BikanerSociety

कोरोना जागरूकता के लिए बनाई 240 फीट की पेंटिग

बीकानेर 12 जुलाई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के रोवर रेंजर ने रविवार को बीकानेर में फड़बाजार चौराहे, केईएम रोड पर 240 फीट बड़ी पेंटिंग बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। कोविड 19 के तहत मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाये रखने, बार बार हाथ धोने एवं बेवजह घर से ना निकलने आदि कुछ बातों को सदा याद रखने के संदेश दिया । सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित के अनुसार युवा चित्रकार एवं स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित के निर्देशन में राजकीय सादुल उमावि के रोवर कालूराम, राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज से रोवर सत्यप्रकाश व गोपी प्रजापत, एवं डूंगर काॅलेज की रेंजर नम्रता उडानिया द्वारा पेंटिग्स का सृजन किया गया
बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने उपस्थित रहकर सभी का हौसला अफजाई की और बताया कि कोरोना जैसी महामारी से लड़़ने में राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालन करनी चाहिए। जिला प्रशासन से एरिया मजिस्ट्रेट सुमन विश्नोई ने स्काउट गाइड के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से महामारी से निपटने में जनता के सहयोग में अभिवृद्धि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *