BikanerBusiness

जिला उद्योग संघ में चल रही हैं हाईटेक वीसी रूम की तैयारियां

5
(2)

बीकानेर। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यालय में हाईटेक वीसी रूम की तैयारियां चल रही है। इस अत्याधुनिक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम की तैयारियों को देखकर लगता है कि जिले के कारोबारियों को सिस्टम तक अपनी बात पहुंचाने का एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म उपलब्ध हो जाएगा। उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया ने बताया कि कोरोना संकट की कठिनाईयों को देखते हुए वीसी रूम तैयार करवाया जा रहा है ताकि कारोबारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस रूम के तैयार हो जाने के बाद यहां के कारोबारी जिले के बाहर के व्यापारियों से बातचीत कर सकेेंगे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से खासकर उद्योग संबंधी विभागों से वार्ता कर सकेंगे। वीसी रूम को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने का जिम्मा देख रहे मनीष तापड़िया ने बताया कि रूम में 86 इंच पैनल की 4 K स्क्रीन लग चुकी है। अभी अन्य डिवासेज लगाने का काम चल रहा है। इनमें 4 K 2160 पिक्सल वाले रेज्युलेशन क्षमता का हाईटेक कैमरा लगाया जाएगा। इस कैमरे की खासियत यह है कि इसमें 25 फुट की दूरी पर बैठे व्यक्ति की तस्वीर स्पष्ट नजर आएगी। यह करीब 20 लोगों के फेस को अच्छे से कवर सकता है। इसके अलावा रूम में लगी राउंड टेबल के सेन्टर में एक माइक्रोफोन बूस्टर लगाया जाएगा। इसी डिवाइस में स्पीकर लगेगा। इससे आवाज की क्वालिटी बेहद स्पष्ट सुनाई देगी। तापड़िया ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि वीसी रूम में बैठे व्यक्तियों को अत्याधुनिक तकनीक का सुखद अनुभव हो। किसी प्रकार की बाहरी लाइट व साउंड संबंधी बाधा का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए एक डार्क रूम तैयार हो चुका है। यानि रूम को ईको प्रुफ बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। वीसी रूम को आकर्षक कर्टेन से सुसज्जित किया गया है। अब वुडन वर्क होना है। इससे न केवल इंटीरियर शानदार होगा बल्कि आवाज भी रिफेलेक्ट नहीं होगी। तापड़िया ने बताया कि टीवी स्क्रीन पर विज्युएल को देख कर बेहतरीन अनुभूति हो ऐसे सभी प्रयास हमारी ओर से किए जा रहे हैं। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के लिए उच्च क्षमता का फाइबर नेट का प्लान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम इसे दस दिन में तैयार कर सौंप देंगे।

20200711 1443357158427048638955378 scaled
20200711 1451448122527433164918047 scaled
हाइटेक स्पीकर व कैमरा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply