AdministrationBikaner

खबर का असर: जलदाय विभाग की इस अधिकारी ने एमडीवी काॅलोनी में अवैध कनेक्शन पर थमाए नोटिस, जब्त की मोटर पम्प

बीकानेर। मुरलीधर व्यास काॅलोनी के सैकंड F सेक्टर में जलदाय विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई घरों से अवैध मोटर पम्प जब्त किए हैं। इस सेक्टर में लंबे समय से अवैध मोटर पंप के संचालन से कई घरों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी इस पर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस पर द इंडियन डेली ने 2 जुलाई को ‘प्यासे मोहल्ले को आश्वासन के घूँट पिला रहा है जलदाय विभाग’ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मोहल्ले में जाकर कार्रवाई करते हुए मोटर पंप जप्त किए।

जलदाय विभाग की जेईएन दर्शना नवानी के दबंग नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से अवैध कनेक्शनधारकों में हड़कंप मच गया। जलदाय विभाग की अधिकारी दर्शना नवानी ने बताया कि काॅलोनी के इस सेक्टर में कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखें थे। यहां तक की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में न केवल पानी का अवैध कनेक्शन ले रखा था बल्कि मोटर पम्प भी लगा रखी थी। वहीं एक कैम्पर वाले ने अवैध रूप से एक हाॅर्स पावर की मोटर भी लगा रखी थी। उसके कोई बिल भी नहीं आ रहा था। इनकी मोटर जब्त कर ली है। ऐसे लोगों की ही शिकायत आ रही थीं। नवानी ने बताया उन लोगों के कनेक्शन काटे हैं जिनके पास रसीद नहीं थीं बाकी लोगों को नोटिस थमाए हैं। उन्हें चेतावनी भी दी है कि या तो तीन दिन में ऑफिस में आकर रसीद दिखा दें या फिर कनेक्शन की फाइल लगा दें अन्यथा कार्रवाई होगी। जेईएन नवानी ने बताया कि विभाग ने सात आठ लोगों को नोटिस थमाए हैं। जाहिर है कि जलदाय विभाग की यह कार्रवाई उन लोगों के लिए राहतभरी साबित होगी जिनके यहां लम्बे समय से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं हो रही थी। वहीं उन लोगों के लिए यह एक चेतावनी है जिन्होंने बिना फाइल लगाए पानी के कनेक्शन ले रखे थे। मुरलीधर व्यास काॅलोनी के सेकंड एफ सेक्टर के निवासियों ने जलदाय विभाग की इस कार्रवाई और द इंडियन डेली को आवाज उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *