बीकानेर के इन इलाकों से आए 16 पॉजिटिव
बीकानेर। बीकानेर में 23 पॉजिटिव आने के बाद में 16 और पॉजिटिव आए हैं इस प्रकार अभी तक में 39 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। 16 पॉजिटिव को लेकर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आई पाॅजीटिव रिपोर्ट में गंगा शहर, चूनगरो के मोहल्ला से, नत्थूसर बास, गोलछा मोहल्ला,लाली माई बगेची, चौथानी ओझा, बिन्नाणी चौक, नथानियों की सराय,अम्बेडकर कॉलोनी गली नंबर चार से,अम्बेडकर कॉलोनी,ब्रह्मपुरी चौक से है।
