सभी ग्रेड में समस्त विषयों की डीपीसी करें संस्कृत शिक्षा विभाग- बनवारी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, कर्मचारी संयुक्त महासंघ (लोकतांत्रिक)
बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (लोकतान्त्रिक) ने पत्र लिखकर के संस्कृत शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग का वर्षों बाद संस्कृत शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड में गणित और विज्ञान विषय की डीपीसी करने पर आभार प्रकट किया है । महासंघ लोकतान्त्रिक के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनवारी शर्मा ने मांग पत्र में बताया कि विभाग में वर्षो से लंबित डीपीसी हो यह प्रमुख मांग रही है । महासंघ लोकतान्त्रिक आप से पुनः मांग करता है कि सभी ग्रेड में सभी विषय की डीपीसी करें जिससे संस्कृत शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में भी उल्लास और उमंग का वातावरण हो और विद्यालयों को विषय अध्यापक मिले। इससे निश्चित रूप से गिरती छात्र संख्या भी रुकेगी । महासंघ लोकतान्त्रिक पुनः आपको बधाई देते हुए महासंघ की मांग पर आप गौर करेंगे और संस्कृत शिक्षा विभाग को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।