स्वयं सहायता समूह शुरू नहीं किया तो हजारों महिलाएं हो जाएंगी बेरोजगार
बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (लोकतान्त्रिक) के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश टॉक के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग में स्वयं सहायता समूह अप्रेल माह से बंद कर दिया है उसको पुनः चालू करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल महिला बाल विकास के सचिव के के पाठक से मिला। महिला बाल विकास की अध्यक्ष बसंती सुथार ने पाठक को बताया कि अगर पुरानी व्यवस्था लागू नहीं की तो हजारों महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी जिसका सीधा असर उनके रोजगार पर पड़ेगा । महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने मांग की स्वयं सहायता समूह का पुराना भुगतान तुरंत करवाया जाए । महिला बाल विकास की श्रीमती प्रेमलता और नीतू सिंह ने भी जोरदार तरीके से महिला बाल विकास सचिव पाठक के सामने अपनी मांगों को उठाया। पाठक ने आश्वासन दिया जल्दी ही संगठन की मांग पर विचार किया जाएगा ।