एक्सिस बैंक ने कोरोना महामारी से बैंकिंग सेवाओं को अप्रभावित रखने के लिए लागू किया कठोर और मजबूत बीसीपी प्लान
बीकानेर। बीकानेर के स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया। तत्पश्चात एक्सिस बैंक प्रबंधन ने इस महामारी से अपनी बैंकिंग सेवाओं को अप्रभावित रखने के लिए कठोर और मजबूत बीसीपी प्लान लागू किया है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों की ही सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक दिशानिर्देशों व प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है, जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, फ्यूमिगेटिंग और शाखाओं/कार्यालयों का सैनिटाइजेशन।
बैंक कर्मचारी रोटेशनल आधार पर काम करते हैं, ताकि शाखाओं में लोगों की कम से कम संख्या सुनिश्चित की जा सके। किसी भी कर्मचारी को कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद, बैंक द्वारा एक्शन प्लान का तुरंत पालन किया जाता है।


यह है एक्शन प्लान
· शाखा के अन्य सभी कर्मचारियों को अगले 7 दिनों तक के लिए सेल्फ- क्वांरटाइन में रहने या वर्क-फ्रॉम-होम के लिए कहा गया है।
· बैंक के पूरे परिसर को तुरंत फ्यूमिगेट किया गया है।
· फ्यूमिगेशन के बाद, ब्रांच के परिचालन को अगले 2 दिनों तक बंद रखा गया है।
· बीच में, ब्रांच हेड के निर्देश पर आसपास में शाखा/मकान का पता लगाया जाता है और उस वैकल्पिक साइट से इसका परिचालन शुरू किया जाता है, ताकि लगातार परिचालन जारी रह सके।